आबादी की जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया दूसरों की खतौनी की जमीन पर चकरोड बना रहे हैं : लीलावती।
- अंकुर पांडेय// CMD NEWS
अयोध्या।। बीकापुर भवानी थाना के अंतर्गत चकरोड निर्माण को लेकर गांव के कुछ लोगों के विरोध करने पर गांव के ही प्रधान प्रतिनिधि अहमद रज़ा ने मनरेगा कर्मियों से कराई जा रहे काम को रुकवा दिया। कहां की जब तक एसडीएम स्तर तक परमाइश नहीं हो जाती तब तक कोई काम नहीं होगा उक्त जानकारी ग्राम तोरे माफी ग्राम बीकापुर के प्रधान प्रतिनिधि अहमद रज़ा ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया कि गांव के चकरोड निर्माण कार्य चल रहा था परंतु कुछ लोगों द्वारा विरोध करने पर पुनः पैमाइश होने तक काम को रोक दिया गया है गांव के लोग जब तक आपस में विचार कर संतुष्ट नहीं हो जाते तब तक निर्माण कार्य नहीं होगा वही गांव के रहने वाली लीलावती ने बताया गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग जो पुरानी आबादी की जमीन पर कब्जा कर पहले से निर्माण कार्य कर रखा हैं अब लेखपाल व गांव के कुछ सर्कस किस के लोगों के साथ सांठगांठ कर किसानों व दूसरों के जमीन पर चकरोड का रास्ता निकालने का प्रयास कर रहे हैं प्रशासन को चाहिए आबादी की जमीन को क्लियर कर चकरोड बनाएं किसी गरीब की खतौनी की जमीन पर चकरोड ना बनाएं ऐसा ना होने से गरीबों का अहित होगा जबकि फैजाबाद डीडीसी न्यायालय में वाद विचाराधीन है । इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी व तमाम किसान नेता एवं गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।