Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / भारत में कोविड-19 टीकाकरण का  कुल कवरेज 128.76 करोड़ के पार, पिछले 24 घंटों में 79 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का  कुल कवरेज 128.76 करोड़ के पार, पिछले 24 घंटों में 79 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं।

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का  कुल कवरेज 128.76 करोड़ के पार

पिछले 24 घंटों में 79 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं

मौजूदा रिकवरी दर इस समय 98.36 प्रतिशत है

पिछले 24 घंटों में 6,822 नये मामले दर्ज, जो 558 दिनों में न्यूनतम स्तर पर

भारत का सक्रिय केसलोड (95,014) 554 दिनों में अपने न्यूनतम स्तर पर

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (0.78) पिछले 23 दिनों से एक प्रतिशत से कम पर कायम
रिपोर्ट,CMD NEWS//

 

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 79,39,038 खुराकें लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 128.76 करोड़ (1,28,76,10,590) के पार पहुंच गया। इसे 1,34,23,688 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

आज प्रातः सात बजे तक प्राप्त अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्योरा इस प्रकार हैः

 

स्वास्थ्य कर्मीपहली खुराक1,03,84,773
दूसरी खुराक95,56,046
अग्रिम पंक्ति के कर्मीपहली खुराक1,83,81,553
दूसरी खुराक1,66,08,872
18-44 वर्ष आयु वर्गपहली खुराक46,93,17,106
दूसरी खुराक24,85,78,165
 

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक18,73,53,131
दूसरी खुराक12,74,17,445
60 वर्ष से अधिकपहली खुराक11,72,45,359
दूसरी खुराक8,27,68,140
योग1,28,76,10,590

 

पिछले 24 घंटों में 10,004 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,40,79,612 है।

परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.36 प्रतिशत है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002I7ED.jpg

लगातार 163 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

पिछले 24 घंटों में कुल 6,822 नये मामले दर्ज किये गये, जो 558 दिनों में न्यूनतम हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003BN18.jpg

इस समय सक्रिय केसलोड 95,014 है, जो 554 दिनों में न्यूनतम है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.27 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004YEFS.jpg

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 10,79,384 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 64.94 करोड़ से अधिक (64,94,47,014) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 0.78 प्रतिशत है, जो पिछले 23 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.63 प्रतिशत दर्ज की गई है वह भी पिछले 64 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 99 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

About Anuj Jaiswal

Check Also

अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक

रिपोर्ट आशीष सिंह  अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक   …

Leave a Reply