Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

एसएसबी कैंप में किया गया आकाशवाणी रिले केंद्र का उद्घाटन

एम.असरार सिद्दीकी।
नानपारा(बहराइच)। 59 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय अगैया नानपारा के परिसर में नवनिर्मित आकाश वाली रिले केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ 59 वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट शैलेश कुमार तथा ऑल इंडिया रेडियो के इंस्टॉलेशन अधिकारी मोहम्मद शकील के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा गोरखपुर आकाशवाणी रिले केंद्र से किया गया।
नानपारा रिले केंद्र के मुख्य अतिथि सांसद श्री अछैबर लाल गौड़ रहे इंस्टॉलेशन अधिकारी मोहम्मद शकील ने बताया इस रिले केंद्र के स्थापित होने से 80 किलोमीटर तक ऑल इंडिया एफएम लोग सुन सकेंगे जिसकी फ्रीक्वेंसी 103.2 मेगाहर्ट्ज है 2 घण्टे का नेपाली भाषा में भी कार्यक्रम सुन सकेंगे उन्होंने बताया आज नानपारा ही नही उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, पलिया, बदनिया, इटावा, लखीमपुर खीरी में भी आकाशवाणी केंद्र का लोकार्पण किया गया है। मुख्य अतिथि अछैबर लाल गौड़ ने आकाश वाणी केंद्र के साथ साथ सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। उपस्थित जनता से वादा किया जल्द ही रिले केंद्र से भी प्रसारण हो सके इसकी भी हम पूरी कोशिश करेंगे 59 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट शैलेश कुमार ने कहा कैंपस में इस केंद्र के स्थापित होने से आम जनता के अलावा जवानो का भी मनोरंजन होगा तथा एसएसबी की उपलब्धियों से भी अवगत कराया।


कार्यक्रम में 42 वीं वाहिनी के कमांडेंट तपन कुमार दास द्वितीय, कमान अधिकारी प्रवीण कुमार, उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेश, नगर पालिका चेयरमैन अब्दुल मोईद, ब्लाक प्रमुख नवाबगंज जय प्रकाश सिंह, जिला पंचायत सदस्य गुलाम सैयद, नगर पालिका सदस्य ओम प्रकाश, ए.पी. श्रीवास्तव शिक्षक के अलावा मीडिया बंधु तथा जनता के साथ साथ वाहिनी के जवान भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

About CMD NEWS

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply