Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच – जेसीबी से सरेआम हो रहा मिट्टी का अवैध खनन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच – जेसीबी से सरेआम हो रहा मिट्टी का अवैध खनन

बहराइच। नानपारा तहसील क्षेत्र थाना रुपैड़िहा अंतर्गत ग्राम पंचायत दौलतपुर के जंगल से सटे निधानपुरवा गावँ में मिट्टी खनन माफिया के द्वारा जेसीबी मशीन से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। जिससे राजस्व विभाग को लाखों की क्षति हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफिया स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग की मिलीभगत से मिट्टी खनन कराता है।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन देर शाम से भोर तक मिट्टी खोदकर लगी दर्जनों ट्रैक्टरों की ट्रॉली में भरकर ईंट भट्ठों पर ले जाया जा रहा है। जिससे राजस्व विभाग को लाखों रुपये की क्षति हो रही है। ग्रामीणों द्वारा जब अवैध खनन कर गाँवों के अन्दर से ट्रालियां निकालने का विरोध किया जाता है तो उन्हें जानमाल की धमकी दी जाती हैं। कई बार ग्रामीणों व माफियों के गुर्गों के बीच गावँ के अन्दर ओवर लोड ट्राली के निकालने के लिऐ झड़प भी हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि ओवरलोड फर्राटा भर रही ट्रक्टर ट्रालियों से गाँव में बड़ा हादसा घटने से इनकार नही किया जा सकता है, तथा गाँवों का रास्ता जगह जगह गड्ढ़ों में तब्दील होकर जर्जर होता जा रहा है जिस पर चलना भी मुश्किल होगा। इन्ही बातो को लेकर ग्रामीण व खनन माफियाओं व उनके गुर्गों के बीच झड़प भी हो चुकी है तथा दोनों तरफ से खूब लाठियां भी चटकी हैं लेकिन डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला को रफा दफा करा दिया गया है। ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर अवैध खनन कर रही जेसीबी मशीन की फोटो वायरल की है। ग्रामीणों ने बताया कि माफियाओं द्वारा अवैध खनन करके मिट्टी बेचने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है। लेकिन स्थानीय प्रशासन बिल्कुल मौन है।

About cmdnews

Check Also

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :- कृष्णा गोपाल 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता …

Leave a Reply