Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

शिक्षामित्र के भरोसे चल रहा प्राथमिक विद्यालय,अध्यापक रहते है नदारत।

रीपोर्ट, उपेंद्र मिश्रा

बहराइच: विकास खंड शिवपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर धोबिया हार के सम्मन पुरवा स्थित सरकारी स्कूल की हालत बद से बदतर होती जा रही हैं। सरकारी दावों की पोल खोलता यह सरकारी स्कूल,यहां बच्चों को पढ़ाई के नाम से बुलाया तो जाता है।लेकिन स्कूल के अध्यापक गैर हाजिर रहते हैं।दो शिक्षामित्र के भरोसे स्कूल का संचालन किया जा रहा है।अध्यापक अधिकतर दिनों में
अनुपस्थित रहकर हर महीने सैलरी लेता है।लगातार विद्यालय में व्याप्त कमियां उजागर होने लगी है। जहाँ एक तरफ राज्य सरकार विद्यालयों के सुधार के लिए आये दिन नियमो के साथ नए नए दिशा निर्देश जारी करने में लगी हुई है वही सारी नियम व कानून सिर्फ हवाओ में है।बुधवार को सम्मन पुरवा में तैनात अध्यापक प्रदीप कुमार विद्यालय में अनुपस्थित रहे।ग्रामीणों ने अध्यापक प्रदीप कुमार को गन्ना क्रय केंद्र पर निजी कार्य करते देखा और वीडियो बना कर खंड शिक्षा अधिकारी को भेज कर जानकारी मांगी।इस पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यवाही के बजाय अध्यापक को बचाने में जुट गए।उन्होंने कहा कि आगे से ऐसा कृत्य करते हैं तो कार्यवाही की जाएगी।जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि अध्यापक विद्यालय का रुख ही नहीं करते।केवल शिक्षा मित्र ही विद्यालय का संचालन करते हैं।

About Anuj Jaiswal

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply