रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
जनपद के ब्लाक शिवपुर के ग्राम सभा रखौना में पीले ईंट से निर्माण की तैयारी की जा रही है।
ग्रामीण के अनुसार ग्राम पंचायत रखौना में बांध पश्चिम रामराज के खेत के पास रपटा पुल निर्माण में पीले ईंट से निर्माण की तैयारी शुरू होने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि मौके पर लगभग एक महीने पूर्व से पीले ईंट जो आधे टूट कर मिट्टी बन चुके है मौजूद हैं, मौके पर लगे कार्य सिलापट के अनुसार अनुमानित लागत नौ लाख सत्तरह हजार दर्शाया गया है रपटा पुल के आसपास पानी का भराव रहता है जिस कारण पीले ईद के प्रयोग से निर्माण का होना धन की बर्बादी होगी इस संबंध दूरभाष के जरिए में ग्राम प्रधान राम दुलारे व ग्राम विकास अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है जो ईंट आए है कार्य के लिए आए है भट्टे वाले गलती से पीले ईंट डाल गये होंगे तो भट्टे वाले से कहकर उठवा लिया जाएगा अब विचारणीय यह है कि लगभग एक महीने से ईंट पड़े हैं फिर भी ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की नजर पीले पर क्यों नहीं पड़ी।