बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मकनपुर के मजरा ग्राम शिवबढ़ैया में ग्राम प्रधान पति द्वारा प्राथमिक विद्यालय को जाने वाली सड़क निर्माण के लिए ईट गिरवाया जा रहा था। तभी गांव के कुछ दबंग वहां पहुंच कर सड़क को काटने लगे। जब ग्राम प्रधान पति ने इसका विरोध किया तो दबंगो ने उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
इस संबंध में प्रधान पति राजित राम सोनकर ने रुपईडीहा थाने मैं एक प्रार्थना पत्र देते हुए उल्लेख किया है। कि ग्राम पंचायत मकनपुर के मजरा शिवबढैया में प्राथमिक विद्यालय जाने के लिए पिछले वर्ष पूर्व प्रधान ने गांव के किसानों के सहमति पर विद्यालय जाने के लिए रास्ता को पटवा गया था। प्रधान पति के पत्र में उल्लेख किया गया है। कि जैसे ही ईंट उक्त रोड पर गिरवा गया। उसी समय गांव के हनुमान, सावंत, परशुराम, ओंमकार, रामनिवास पुत्रगण परशुराम ने उक्त सड़क को काटने लगे। मेरे द्वारा मना करने के बाद भी यह लोग नहीं माने। इस संबंध में मैंने 112 डायल पुलिस को फोन किया तो पुलिस टीम मौके पहुंचकर मना किया। परंतु यह लोग इनकी भी बात नहीं मानी। और अपने अन्य सहयोग सुभाष पुत्र जामवंत, सर्वेश पुत्र ओंकार, चेलाराम पुत्र मुन्नालाल आदि लोगों को बुला लिया। इन लोगों ने मिलकर फिर सड़क काटकर अपने खेत में मिला लिया। जिससे स्कूल आने- जाने का रास्ता बंद हो गया है। इन लोगों ने प्रधान पति को जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि तुम्हारी प्रधानी तुम्हारे अंदर कर देंगे व जान से मारने की धमकी भी दिया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र
रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …