विवेक श्रीवास्तव
नानपारा, बहराइच। नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में देर रात्रि परिसर मे मरीजों को ले जाने वाली 108 एम्बुलेंस में अज्ञात कारणों से आग गई। एम्बुलेंस कर्मियों ने पाया आग पर काबू। सीएचसी नानपारा से प्रसूता को जिला चिकित्सालय छोड़कर पुनः नानपारा चिकित्सालय परिसर 108 एम्बुलेंस UP41G2869 जैसे पहुँची तभी अज्ञात कारणों से एम्बुलेंस के अगले हिस्से से लपटे उठने लगी। आग की लपटें देखकर एम्बुलेंस कर्मियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। एम्बुलेंस चालक आवेश ने बताया शार्ट सर्किट से आग लगी है यदि आग पर काबू न मिलता तो ऑक्सीजन सिलेंडर में आग लगने से बढ़ा हादसा हो सकता था।