Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बस्ती- लोन मेंले के आयोजन से आएगी ऋण स्वीकृत करने में तेजी – डीएम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती- लोन मेंले के आयोजन से आएगी ऋण स्वीकृत करने में तेजी – डीएम

राज कुमार पाण्डेय सीएमडी न्यूज़ बस्ती

बस्ती – बैंको द्वारा आयोजित लोन मेंले में ऋण स्वीकृत करने में तेजी आयेंगी। साथ ही लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिलेंगी। उक्त विचार जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने व्यक्त किया। वे ब्लाक सदर रोड स्थित एक होटल में क्रेडिट आउटरीच कैम्प को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि कोरोना के कारण औद्योगिक गतिविधिया धीमी हो गयी थी। कोरोना से सावधानी बरतते हुए अब सभी गतिविधिया संचालित की जा रही है। बैंको का इसमें महत्वपूर्ण रोल है।
उन्होने बैंक अधिकारियों, उद्यमियों तथा लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत होने पर तथा दीपावली की बधाई दिया। उन्होने कहा कि इस जिला स्तरीय कैम्प के अलावा आगामी 30 अक्टूबर तक प्रत्येक बैंक शाखा में लोन मेला आयोजित किया जायेंगा। उद्योग स्थापना के इच्छुक व्यक्ति सभी कागजात के साथ बैंक में सम्पर्क कर सकते है।
उन्होने उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत संदीप कुमार, जयपाल, सतीश कुमार, रामदीन, शिवम तिवारी, महिला स्वयं सहायता समूह दुर्गा एंव लक्ष्मी को ऋण एंव सीसीएल स्वीकृति करने का पत्र सौपा।
इस अवसर पर जगदीश शुक्ल ने कहा कि कैम्प में बैंक एवं लाभार्थियों के बीच आपसी संवाद स्थापित होंगा। इस अवसर पर उन्होने बताया कि सांसद बस्ती द्वारा खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबन्धक मनीष उप्पल, आरएम श्रीकान्त तिवारी, गोपाल त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान ने भी सम्बोधित किया। कैम्प में भारतीय स्टेट बैंक, बड़ौदा यू0पी0 बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, सेण्टल बैंक आफ इण्डिया, केनरा बैंक, यूनियन बैंक, बंधन बैंक, इण्डियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक के स्टाल लगाये गये तथा ऋण आवेदन पत्र स्वीकार करते हुए पूर्व के ऋण आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा ने किया।

About cmdnews

Check Also

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नगला देवी मंदिर में की पूजा अर्चना

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नगला देवी मंदिर में की पूजा अर्चना …

Leave a Reply