Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / करवा चौथ के अवसर पर लेदवा सती माता के मंदिर पर हुआ भव्य कार्यक्रम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

करवा चौथ के अवसर पर लेदवा सती माता के मंदिर पर हुआ भव्य कार्यक्रम

राज कुमार पाण्डेय सीएमडी न्यूज़ बस्ती

बस्ती। जनपद के सल्टौआ ब्लॉक अंतर्गत हर साल की भांति इस साल भी करवा चौथ के शुभ अवसर पर लेदवा सती माता के दरबार में शनिवार को सुबह से श्री राम चरित्र मानस का पाठ प्रारंभ कर रविवार करवा चौथ के दिन हवन पूर्णाहुति करके सती माता के दरबार में हुआ कार्यक्रमों का आयोजन।
कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण की झांकी और हनुमान जी की झांकी तथा भगवान भोलेनाथ माता पार्वती की अद्भुत झांकी निकाली गई इस अवसर पर नृत्य भजन आदि भी किए गए तथा लोगों को प्रसाद वितरण किया गया । तथा वहां लगे मेले में भक्तों ने जमकर खरीदारी भी की और वहां के कार्यक्रमों को देखकर भाव विभोर हो गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव पांडे अखिलेश पांडे तथा कमेटी सदस्य रंजीत पांडे मनीष पांडे शिवम पांडे सुमित पांडे तथा वरिष्ठ लोग राम नयन पांडे बाल गोविंद पांडे डॉक्टर शैलेश पांडे सभी ग्रामवासी और भक्तों के द्वारा किया गया।

About cmdnews

Check Also

BAHRAICH – संवेदनशील व असुरक्षित घरों में लगावाये जा रहे हैं दरवाज़े

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव बहराइच 05 सितम्बर। तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक वन्यजीव (भेड़िया) के हमलों से …

Leave a Reply