Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / चर्म रोग होने पर चिकित्सक से ले परामर्श : डॉ0 दीपिका
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

चर्म रोग होने पर चिकित्सक से ले परामर्श : डॉ0 दीपिका

23/10/2021

रिपोर्ट – डॉ एम एल साहू

सफेदाबाद, बाराबंकी। चर्म रोग की समस्या से अधिकतर लोग परेशान हैं ,जैसे दाद, खाज, खुजली , रिंगवर्म, कील ,मुंहासे, झांई आदि। उक्त बातें हिंद इंस्टीट्यूट आफ साइंस सफेदाबाद बाराबंकी की वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपिका अग्रवाल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से कही ।उन्होंने कहा कि यह रोग महिला एवं पुरुष सभी को हो सकता है। यह जिस स्थान पर पसीना अधिक आता है वहां अधिक हो जाता है ,साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।आज कल महिलाओं को कील, मुंहासे, झांई से परेशानी अधिक होती दिख रही है ।यह सब हारमोंस से रिलेटेड है। हारमोंस की गड़बड़ी होने पर चेहरे पर बाल उगने लगते और देखने में चेहरा काफी खराब लगता है ।आगे डॉक्टर दीपिका अग्रवाल ने बताया कि रिंगवर्म होने पर अधिकतर लोग बिना चिकित्सक के सलाह के कैंडी कोर्ट ,बेटनोवेट जीएम, मरहम का प्रयोग करने लगते हैं यह बिल्कुल गलत है ।कैंडी फोर्ट कैप्सूल का प्रयोग डॉक्टर की सलाह से लेना चाहिए ,मरीज को यह नहीं पता चलता है कि इसे कितने दिन इस्तेमाल करना चाहिए ,अधिक खा लेने पर लीवर खराब हो जाता है,। बेटनोवेट जीएम का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए ,ऐसे मरीजों को हिंद अस्पताल या मेडिकल कॉलेज एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह से दवा लेना चाहिए ,वरना इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

बलहा के चन्दनपुर में पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम हुआ

रिपोर्ट-अनुज जायसवाल बहराइच बलहा के ग्राम पंचायत चन्दनपुर में “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण …

Leave a Reply