जितेंद्र कुमार यादव
कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश तथा घाघरा नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में।
तहसील धौरहरा विकासखंड ईसानगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेला गढ़ी में बाढ़ का पानी किसानों के खेतों में भर गया जिससे कि उनकी धान की समस्त फसल नष्ट हो चुकी है, वही गांव के अंदर बाढ़ का पानी घर मेंभर जाने के कारण ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल है।
जानवर से लेकर जनजीवन काफी अस्तव्यस्त है। लोगों को भोजन बनाने के लिए भी सुरक्षित स्थान नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में बंटुकरा के ग्राम प्रधान तीरथ राम व ग्राम सेवक रोजगार श्रीधर यादव ने ग्रामीणों को भोजन प्रदान करने की मुहिम में नाव से ग्रामीणों में वितरण किया भोजन किट। सभी ग्रामीणों से प्रधान तीरथ राम व ग्राम सेवक रोजगार श्रीधर यादव ने | हालचाल पूछा सभी को सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा है ।