दिनांक 20-10-2021 गोंडा
गोंडा विधानसभा सदर प्रत्याशी रमाकांत पांडे ने आज महर्षि चवन मुनि आश्रम पर प्याऊ लगवाया और आए हुए भक्तों को अपने हाथों से मीठा व शुद्ध जल पिलाया वही रमाकांत पांडे जी ने कहा कि अब समय आ गया है यदि आप लोग हमारा साथ देंगे तो मैं वादा करता हूं हर समय हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहेंगे वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यह जलपान जो आज आश्रम पर लगा है वह सब आप ही लोगों का है उन्होंने यह भी कहा कि आप लोगों ने कई नेताओं को बरसों से देखा है एक बार हमारे साथ जुड़कर देखिए यदि मैं उसमें असमर्थ रहा तो मुझे नकार दीजिएगा पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी से नहीं हूं निर्दलीय प्रत्याशी हूं अब आगे जो समय आएगा देखा जाएगा इस मौके पर तमाम संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज