*सीएमडी न्यूज़ नानपारा*
A
कृष्णा गोपाल
59वींबटालियन एस.एस.बी. के जवानों ने किया रक्तदान
चित्र संख्या 01 व 02 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 11 सितम्बर। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ.पी. पाण्डेय ने बताया कि महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के विशेष अनुरोध के क्रम में 59वीं बटालियन एस.एस.बी. की सहमति पर ब्लड बैंक द्वारा 59वीं बटालियन मुख्यालय नानपारा पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में एस.एस.बी. जवानों द्वारा 50 यूनिट रक्तदान किया गया। डॉ. पाण्डेय ने रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में सक्रिय सहभागिता के लिए 59वीं बटालियन एस.एस.बी. तथा उनके जवानों के प्रति आभार व्यक्त किया है। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण काल के पश्चात पहली बार इतनी भारी मात्रा में एस.एस.बी. जवानों द्वारा रक्तदान किया जो आपातकाल की स्थिति में जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले मरीज़ों के जीवन रक्षा में काम आयेगा।