Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कप्तानगंज नगर पंचायत में हुआ वृक्षारोपण महा अभियान
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कप्तानगंज नगर पंचायत में हुआ वृक्षारोपण महा अभियान

कप्तानगंज नगर पंचायत में हुआ वृक्षारोपण महा अभिया


आम आंवला लगाएं , महामारी भगाएं: रिंकू दूबे

राज कुमार पाण्डेय CMD News Basti

बस्ती। जनपद के नगर पंचायत कप्तानगंज में पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा रिंकू दुबे के नेतृत्व में मदनपुरा गांव में वृक्षारोपण किया गया।
गांव में दर्जनों घरों के सामने आम और आंवले का वृक्ष रोपण किया गया तथा रिंकू दुबे ने बताया कि अगर महामारी को भगाना है तो आम और आंवले का वृक्ष जरूर लगाएं।
तथा गांव के लोगो से विनती भी किए की आप लोग वृक्षों की देखरेख विशेष रूप से करें
जिससे जो भी वृक्षारोपण किए गए हैं और किए जा रहे हैं वह नष्ट ना होने पाए या बचाने का आपका और हमारा धर्म है।
इस अवसर पर भाजपा के कई कार्यकर्ता विनोद पांडेय अंकित मिश्र मंडल मंत्री भाजपा, राजन तिवारी नमः जी चौधरी शिवा जी चौधरी शानू पाठक जितेन्द्र गुप्ता सब ने किया वृक्षारोपण ।

About CMDNEWS

Check Also

मानव तस्कर के चंगुल से किशोरी को आजाद कराया 

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल राज रंजन कार्यवाहक क कमांडेंट, 42वीं वाहिनी एसएसबी बहराइच-। के सतत पर्यवेक्षण …

Leave a Reply