एम.असरार सिद्दीकी।
रूपईडीहा/बहराइच- केंद्र सरकार द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में प्रवेश के लिए बुधवार को कस्बा रूपईडीहा के श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।विद्यालय द्वारा मंगलवार देर शाम तक परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी । केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे । नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए सैकड़ों छात्रों ने आवेदन किया था । ये परीक्षा सुबह साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक आयोजित हुई । परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया था। केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षार्थियों को बुलाया गया था । कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक कमरे में केवल 12 परीक्षार्थियों को ही बैठने की अनुमति दी गई थी । उप जिलाधिकारी नानपारा राम आश्रय वर्मा व क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव ने श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज रुपईडीहा के परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा एवं वहां की बेवस्था का निरीक्षण किया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद किया 50 ग्राम स्मैक
रिपोर्ट कृष्णा गोपाल संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद …