MAILANI TO BAHRAICH ट्रेन से कटने वाला मिश्रीलाल पुत्र अमेरिका रेलवे कर्मचारी रिटायर ,टेंशन हो सकता हैं घटना का कारण,हुई पहचान
cmdnews
04/06/2019
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
706 Views
लगभग 9:30 बजे आज 4 जून को सुबह मैलानी से चलकर बहराइच जाने वाली ट्रेन मटेरा स्टेशन पर व्यक्ति ने चलती ट्रेन से उतारने की कोशिश की ट्रेन के पाँवदान में पैर फंस जाने के कारण मौत हो गई
MAILANI TO BAHRAICH ट्रेन से अज्ञात की कट कर हुई मौत
http://cmdnews.in/mailani-to-bahraichh-tren-se-agyaat-kee-kat-kar-huee-maut/
खबर प्रकाशित होने के बाद जीआरपी द्वारा मृतक के संबंध में जानकारी होने के पश्चात निम्न जानकारियां दी
मिश्रीलाल पुत्र अमेरिका उम्र 68 वर्ष निवासी ग्राम पडरी तारा थाना रिसिया जनपद बहराइच ट्रेन नंबर 52249 से रेलवे स्टेशन मटेरा पर कटकर मृत्यु हो गई जिसका पंचायत नामा si मुस्ताक अहमद के द्वारा p.m. की कार्यवाही की गई।
बताया जा रहा है कि मृतक रेलवे का रिटायर कर्मचारी था मुकदमे को लेकर कुछ टेंशन में रहता था मृतक के परिवारी जन को मृतक का शव सौंप दिया गया है