रिपोर्टर राज कुमार पाण्डेय बस्ती CMD न्यूज़
सलटौवा विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसौना मे एडवोकेट सूर्य भान पाल एवं प्रधानाचार्य विवेक कुमार और ग्रामवासियों अनिल पाल , ओंकार पाल , राम उग्रह पाल शिवनारायण पाण्डेय मोहम्मद कयीम रंजन पाल प्रमोद पाल ने वृक्षारोपण का कार्य किया गया।
और सूर्य भान ने बताया कि वृक्षों की कटाई न करके बल्कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण का कार्य किया जाए जिससे मानव जीवन में तमाम जरूरतों की पूर्ति होती रहे।