श्रावस्ती जनपद के ब्लाक गिलौला अंतर्गत ग्राम पंचायत ककन्धू मे पैरावेट केंद्र जर्जर पड़ा है ।पैरावेट केन्द्र के मकान की खिड़कियां व दरवाजे टूट चुके हैं फर्श भी टूट चुकी है पैरावेट केन्द्र के चारों तरफ घास फूस व गंदगी बनी रहती है । पैरावेट केंद्र तालाब के किनारे बना होने से थोड़ी सी भी बरसात होने पर इस भवन के चारों तरफ पानी भर जाता है।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags srawasti dm
Check Also
महसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण, मिली खामियां अधीक्षक व फार्मासिस्ट पर गिरी गाज
रिपोर्ट -अनुज जायसवाल बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी का औचक निरीक्षण …