मऊ।
16/07/2021
CMD NEWS संवाददाता
मानव सेवा संस्था अपने स्थापना काल से मानव हित एवं राष्ट्र हित में सेवा कार्य करती आ रही है इसी क्रम में कोरोना काल में भी संस्था समाज हेतु निरंतर कार्य करती रहीI
इसी क्रम में संस्था के मऊ जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा मऊ जिले की जिलाप्रभारी महिला प्रकोष्ठ प्रिया सिंह के नेतृत्व में मऊ नगर के बैरबग्गा,कोल्हाड़ तथा अन्य गाँवों में संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को महामारी के प्रति जागरूक किया गया तथा उनको सैनेट्री पैड के महत्व को बताया गया कि महिलाएं कपड़े का इस्तेमाल न करके पैड का प्रयोग करें तथा महामारी में होने वाली बीमारियों से बचाव करें पैड खरीदने में ज्यादा खर्च नहीं आएगा बल्कि बीमारी होने पर बहुत खर्च हो जाएगा इसलिए बचाव बहुत जरूरी है। मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी जिला महामंत्री नुपूर अग्रवाल मौजूद रहीं तथा इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश, जिला कार्यकारिणी सदस्य अभय यादव,तहसील सचिव हर्षित शर्मा,ग्राम सभा विकास मंत्री राम पुकार राजभर,शिवानी मिश्रा,सत्यम तिवारी उपस्थित रहे।