सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी- जनपद बाराबंकी के लोक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही के चलते बिना सांकेतिक चिन्ह के ही अर्ध निर्मित पुलिया दुर्घटना का सबब बनी हुई है। बताते चलें कि रामनगर बदोसराय मार्ग पर विगत 3 माह से लोध पुरवा तथा कटका नाला बरदरी के बीच में पुलिया का निर्माण चल रहा है। संपर्क मार्ग बरदरी व कटका नाले के समीप पुलिया निर्माण करने के उद्देश्य से सड़क के उत्तरी छोर की आधी सड़क को काट करके दीवारें तो बना दी गई है परंतु उसमें छत नहीं डाली गई है शेष दक्षिणी छोर की आधी सड़क से भारी वाहनों का आवागमन होता है जरा सी भी असावधानी होने पर कोई न कोई दोपहिया व चौपहिया चालक दक्षिणी छोर के गड्ढे में गिरकर के बुरी तरह से घायल हो जाता है। लोगों में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि पिछले दिनों इसी पुलिया की वजह से एक बालू लदा ट्रक सड़क के दक्षिणी छोर पर जाकर के पलट गया था जिसमें ड्राइवर को आंशिक चोटे भी आई थी वही ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया था। वही मजे की बात तो यह है कि पुलिया का निर्माण भी ठप है और कोई सांकेतिक चिन्ह इत्यादि भी नहीं बनाया गया है जिससे लोगों को यह ज्ञात हो सके कि आगे कोई निर्माण कार्य चल रहा है ऐसा भी नहीं है कि विभाग को कोई जानकारी नहीं है वह सब कुछ जानते – समझते हुए भी तमाशबीन बना हुआ है।