Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / वाह! कार में ड्राइवर के हेलमेट नहीं पहनने पर कटा चालान, ट्रैफिक पुलिस का गजब कारनामा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

वाह! कार में ड्राइवर के हेलमेट नहीं पहनने पर कटा चालान, ट्रैफिक पुलिस का गजब कारनामा

बाराबंकी।

रिपोर्ट -, ब्यूरो चीफ आशीष सिंह

24/06/2021

दोपहिया वाहनों का हेल्मेट न लगाने पर चालान सुना होगा परन्तु चार पहिया वाहनों का चालान हेल्मेट न लगाने पर क्या सुना है? जी हां ! चार पहिया वाहन स्वामी का हेल्मेट का चालान बाराबंकी पुलिस अथवा यातायात पुलिस के कुछ जिम्मेदारों द्वारा की गई। मामला बाराबंकी के लखपेड़ाबाग का है जहां बाराबंकी पुलिस द्वारा गत 12 जून को दोपहिया वाहन चालक का हेल्मेट न लगाने पर ऑनलाइन चालान किया जा रहा था, इसी दिन गाड़ी संख्या यूपी41 डब्ल्यू 5655 का हेल्मेट न लगाने की वजह से ऑनलाइन चालान किया गया जब चालान नोटिस वाहन स्वामी को उसके मोबाइल नंबर पर संदेश के माध्यम से मिली और उस नोटिस को जब उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की वेबसाइट पर देखी तो वह दंग रह गया क्योंकि उस नोटिस में लिखा था वाहन स्वामी के हेल्मेट न लगाने की दशा में 500 रुपए का चालान किया गया और तत्काल 3 दिवस के अंदर चालान भरे नहीं तो चालान न भरने की स्थिति में वाहन स्वामी को न्यायालय भेज दिया जाएगा चूंकि उपरोक्त गाड़ी संख्या चारपहिया वाहन का है और चारपहिया वाहन पर हेल्मेट का चालान कैसे संभव है?जबकि चालान रसीद पर छपी फोटो से स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि गाड़ी मोटरकार है न कि मोटरसाइकिल। वाहन स्वामी अंबिका प्रसाद पुत्र रामनरेश वर्मा निवासी ग्राम मेहौरा , सिरौलगौसपुर पुलिस के इस लापरवाही से काफी असंतुष्ट हैं और कई लोग पुलिस के इस गैर जिम्मेदाराना कार्य को लेकर तरह – तरह की बातें कर रहे हैं।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

एक बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर चर्चा का विषय बनी डॉ० अनुपमा

एक बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर चर्चा का विषय बनी डॉ० अनुपमा बाराबंकी। किसी …

Leave a Reply