दीवान दिनेश चंद्र पांडेय ने बालाजी हनुमान मंदिर पर किया भंडारे का आयोजन
Ashish Singh
23/06/2021
प्रमुख खबरें, बाराबंकी
363 Views
22/06/2021
रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ आशीष सिंह

दरियाबाद,बाराबंकी। दरियाबाद स्टेशन के निकट सिद्ध पीठ बालाजी हनुमान मंदिर में दरियाबाद कोतवाली के दीवान दिनेश चंद्र पांडेय द्वारा जेष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को भोज भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्रीय विधायक सतीश चंद्र शर्मा द्वारा बजरंगबली के दरबार में हाजिरी लगाते हुए प्रसाद को ग्रहण किया। आयोजन में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा रहा। दिनेश पांडेय ने बताया कि पिछले लगातार सभी जेष्ठ माह के सभी मंगलवार को बालाजी हनुमान जी का संकीर्तन एवम् प्रसाद वितरण कार्यक्रम करते आ रहे है और यह सब श्रीराम वल्लभा सरकार की कृपा से हो रहा है। प्रसाद वितरण कार्यक्रम में दरियाबाद थानाध्यक्ष ने भी पूजन – पाठ कर, प्रसाद ग्रहण किया।