Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने किया विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण।


रीपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
बाबागंज/बहराइच – उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं बहराइच जिले के प्रभारी मन्त्री अनिल राजभर शुक्रवार को बहराइच दौरे पर रहे। इस दौरान ब्लाक मुख्यालय नवाबगंज कार्यालय बाबागंज प्रांगण में विभिन्न कार्ययोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम के आयोजन में उन्होंने
प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित लाभार्थियों को चाभियाँ वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के आवश्यक निर्देेश दिये।

बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गाँवों में बने सार्वजनिक सुलभ सौंचालयों की साफ सफाई देखभाल हेतु पंजीकृत समूहों को हस्तांतरित कर उन्हें चाभियाँ सौंपी तथा सरकार की विभिन्न विभागों के कार्य योजनाओं की जानकारी दी व अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने योजनाओं जिनमें मनरेगा अंतर्गत रोजगार का प्रबंध करना तथा किये गये प्रबन्ध कार्यों की जानकारी लीं उन्होंने कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका जताते हुये अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराये जाने पर जोर दिया। तत्पश्चात क्षेत्र के सामुदायिक सौंचालयों का लोकार्पण किया एवं ब्लाक मुख्यालय के प्रांगण में पीपल के पौध का वृक्षारोपण किया कार्यक्रम के अंत में मीडिया कर्मियों से माननीय मंत्री जी ने बातचीत करते हुये कहा मीडिया समाज का चौथा स्तंभ है हमे इनका सम्मान करना चाहिये कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों के बैठने की समुचित व्यस्था न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों पर नाराजगी जताई।

कार्यक्रम के अंत में सीमांचल पत्रकार एशोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रावेंद्र नाथ शर्मा ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक पत्र सौंपा जिस पर उन्होंने आवश्यक कारवाही कराये जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मजदूर किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा ने सड़क से सम्बंधित समस्या से अवगत कराया। कार्यक्रम में जिले के आला अधिकारियों में परियोजन निदेशक अनिल कुमार सिंह ,उपजिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा , क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव , खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा चन्द्र शेखर नवाबगंज शैलेंद्र कुमार सिंह , साँसद बहराइच अछैबर लाल गौड़ , भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल , जिला महामंत्री भाजपा नन्हे लाल लोधी , पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाबगंज हरिश्चंद्र , ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी जय प्रकाश सिंह , कृपा राम वर्मा , रमेश कुमार अमलानी सहित पार्टी पदाधिकारी एवं क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About CMD NEWS

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply