९ जून २०२१
उत्तर प्रदेश
बहराइच
(मोतीपुर)
बलहा विधानसभा में पड़ने वाले ऐतिहासिक नदी घाटों पर सुंदरीकरण तथा वहां के विकास के लिए बलहा विधायक ने पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर विकास कराए जाने की मांग की है, बलहा विधायक सरोज सोनकर ने पर्यटन मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि
विधानसभा बलहा क्षेत्र के ग्रामसभा पुरैना रघुनाथपुर तथा गायघाट सरयू नदी घाट पर स्थित मंदिर में मेले का आयोजन होता है, यहां मेले तक आने-जाने के लिए आवागमन के लिए सीसी मार्ग ,प्रकाश हेतु सोलर लाइट प्रांगण में इंटरलॉकिंग ,बैठने के लिए बेंच तथा रुकने के लिए रैन बसेरे आदि का निर्माण कराए जाने की मांग की है,
इस संबंध में पूछे जाने पर विधायक प्रतिनिधि श्रीआलोक जिंदल ने कहा कि बलहा विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत हैं ,जिले में विधानसभा को अलग पहचान मिले इसके लिए कार्य किया जा रहा है ,नदी घाटों पर लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी सुविधाएं मुहैया हों इसके लिए पर्यटन मंत्री को पत्र लिखा गया है ,जल्द ही स्वीकृति मिलने पर विकास कार्य कराया जाएगा ।
————————————
संवाददाता महेश तिवारी की रिपोर्ट