मीनू ब्यूटी पार्लर एंड कॉस्मेटिक सेंटर का हुए शुभारंभ
Ashish Singh
31/05/2021
BREAKING NEWS, बाराबंकी
914 Views
30/05/2021
रिपोर्ट – डॉ एम0 एल0 साहू

बनीकोडर, बाराबंकी। मीनू ब्यूटी पार्लर एवं कॉस्मेटिक सेंटर सोहिलपुर रोड हाथौंधा कोटवा सड़क डॉ एम एल साहू के निवास पर पत्रकार ग्रामीण एसोसिएशन तहसील रामसनेहीघाट के उपाध्यक्ष सूरज कुमार सिंह ने शुभारंभ किया और बताया कि कस्बे में ब्यूटी पार्लर एवं कॉस्मेटिक की दुकान खुल जाने से महिलाओं को दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा ।इस अवसर पर मोनू विश्वकर्मा, मनीष कुमार रावत, डॉ एम एल साहू ,रामधीरज, आर के शर्मा ,राजकुमार साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।