असंद्रा, बाराबंकी।
रिपोर्ट – अवधेश प्रताप सिंह शशांक
जनपद बाराबंकी अन्तर्गत थाना असंद्रा के ग्राम पंचायत तोरी गांव में चोरों ने एक दुकान में चोरी करके अपने हाथ साफ किए।सोनू वर्मा पुत्र सच्चिदानंद वर्मा के घर चोरी हुई है जो पूरे बलवंत ग्राम पंचायत तोरी गांव के मूल निवासी है। दिनांक 25/5/2021 शाम को खाना खाकर अपने घर में सो रहा था कि रात कुछ अज्ञात चोर घर के बगल छप्पर से जीने के रास्ते घर मे उतर कर कमरे में परचून के दुकान में रखा रुपये पैसे का गल्ला जिसमे दस हजार रुपये सहित दो टच मोबाइल जिसमे एक एमआई कंपनी मोबाइल का व एक सैमसंग कंपनी का व सारा सामान अज्ञात चोर उठा ले गए।
थाना असंद्रा में पुलिस को पीड़ित द्वारा लिखित तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ छानबीन जारी है।