Breaking News
Home / अयोध्या / मवई ब्लाक में 46 प्रधानों ने ली शपथनौ प्रधान शपथ से वंचित
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई ब्लाक में 46 प्रधानों ने ली शपथनौ प्रधान शपथ से वंचित

मवई ब्लाक में 46 प्रधानों ने ली शपथनौ प्रधान शपथ से वंचित

सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अयोध्या

अयोध्या
मवई ब्लाक के 55 ग्राम पंचायतों के 46 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। जबकि मवई ब्लाक के अशरफपुर सहजना उमापुररतनपुररजनपुर कुशहरीकुंडिराशहबाजचकसेवढ़ारा,सहित नौ ग्राम प्रधान गांव में दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या न पूरी होने से शपथ नही ले सके।खण्ड विकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक ने ब्लाक कार्यालय से ऑनलाइन ग्राम प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस मौके पर ए डी ओ पंचायत राजीव श्रीवास्तव,ग्राम पंचायत अधिकारी ललित कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी करुणाशंकरग्राम पंचायत अधिकारी रजनीश कुमारअमित गुप्ता उपस्थित थे।शपथ लेने वाले ग्राम प्रधानों में संडवा से गंगा राम कन्नौजियानेवरा से विक्रमा यादव, दुल्लापुर से राम सूरत उर्फ भोला यादव,बिहारा से बलवन्त सिंह, रामपुर जनक से राजेश यादवकसारी से महमूदचंद्रामऊ बैरम से जावेद अहमद चंद्रामऊ रशीद पटी से मुंशरीफमंगा से अच्छन खां सैदपुर से श्यामकली नौरोजपुर बघेड़ी से रेनू यादव,भवानीपुर से रेशमामाँजनपुर से राम बरन चौहानसिपहिया कोटवा हेमा यादवबाबूपुर यमुना प्रसाद,मैरामऊ बैजनाथ डिलवल जहीरून निशाबरौली से राम दुलारीपचलो इफ्तिखार अहमद,नौगवाडीह से क्रांति देवी,हँसराजपुर से राजकुमार सिंह, सुल्तानपुर गांव से शिवकुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

About CMDNEWS

Check Also

बहराइच – पुलिस की मुस्तैदी से मोबाइल चोरी के अभियुक्त की गिरफ्तारी, भेजा गया जेल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा बहराइच : पुलिस की तत्परता और सतर्कता के चलते मोबाइल …

Leave a Reply