Breaking News
Home / अयोध्या / कोरोना वायरस के शमन के लिए आर्य समाज रुद्रावली की अनूठी पहल ।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कोरोना वायरस के शमन के लिए आर्य समाज रुद्रावली की अनूठी पहल ।

सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अयोध्या

घर घर वैदिक यज्ञ के माध्यम से
प्रदूषण मुक्त स्वच्छ वातावरण बनाने का लिया गया सद्संकल्प ।

 

रूदौली —-आर्य समाज रुद्रावली द्वारा संक्रमण के निवारणार्थ लॉक डाउन की अवधि में घर -घर यज्ञ, हर घर यज्ञ, करने का एक सराहनीय कार्य समाज के मंत्री शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री व उपप्रधान राम शंकर आर्य के नेतृत्व में प्रारम्भ किया गया है ।अपने सहयोगियों के साथ अब तक दर्जनों घरों में वैदिक यज्ञ का कार्य सम्पन्न कराकर सर्वे भवन्तु सुखिनःकी लोक कल्याण का यह अभियान आर्य समाज के नेतृत्व में अनवरत चल रहा है। आर्य समाज के मंत्री शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री ने कहा कि” यज्ञो वै श्रेष्ठततम कर्म यज्ञ से श्रेष्ठ कोई कर्म नही है आर्य समाज संगठन के आह्वान पर घर घर यज्ञहर घर यज्ञ के संकल्प को पूर्ण करने के लिये दैनिक यज्ञ किया जा रहा है । यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है साथ ही वायु प्रदूषण को रोकता है यज्ञ से शुद्व वायु वृष्टि जल शुद्धि पर्यावरण प्रदूषण रहित वातावरण मिलता है । उन्होंने कहा कि दैनिक यज्ञ से रोग प्रतिरोधक छमता बढ़ कर वायरस से मुक्ति व निरोगी जीवन बनता है उप प्रधान राम शंकर आर्य ने कहा कि प्रतिदिन यज्ञ कर शाकाहार योग प्राणायाम एवं संतुलित आहार का सेवन कर सुंगंधित पदार्थों को हवन में डालने से वायरस समाप्त होता है इसी लिये सभी को देनिक यज्ञ करना चाहिये। अन्य सहयोगियों में प्रेम हरि आर्य कोषाध्यक्ष बृजेश धवन उपमंत्री शचीन्द्र देव आर्य विनोद कुमार सहित अन्य आर्य जन घर घर जाकर यज्ञ कार्य करा रहे है ।

About CMDNEWS

Check Also

Teachers day- अध्यापक व छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मनाई जयंती

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव श्री रामलाल शर्मा विद्या मंदिर पकरा देवरिया नेवरिया रोड सिसवारा चौराहा बहराइच …

Leave a Reply