मसौली, बाराबंकी।
12/04/2021
नाइट कर्फ्यू का करें नियम पूर्वक पालन : विजेंद्र शर्मा
रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ आशीष सिंह
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर अलर्ट जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये रात्रि कर्फ्यू में यदि कोई भी व्यक्ति बिना वजह घूमता मिला तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। तथा चुनाव के दौरान शराब बाटने एव शराब लेने वाले दोनों को जेल की हवा खानी पड़ेगी।
उक्त बातें रविवार को रविवार प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा ने रात्रि कर्फ्यू एव पंचायत चुनाव को लेकर लोगो को सचेत करते हुए कही उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है जिससे बचने के लिए आप सभी लोग सचेत रहे तथा अनावश्यक बाहर न निकले। प्रभारी निरीक्षक ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने रात्रि कर्फ्यू लगाया है जिसके पालन के लिए हम सभी लोगो को जागरूक होना जरूरी है। श्री शर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रत्याशियों एव समर्थकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने शराब बांटते हुए या लेते पकड़ा गया तो उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी। प्रभारी निरीक्षक ने जनता से आहवान करते हुए कहा कि यदि कोई शराब बाँट रहा है तो उसका वीडियो या फोटो पुलिस को उपलब्ध कराए जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके।
इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविंद सिंह, उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह सहित तमाम पुलिस फोर्स मौजूद रही।