Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / सरकारी खड़ंजा पर दबंगों द्वारा निकाला जा रहा है गंदा पानी नाली निर्माण के लिए शासन प्रशासन कर रहा आनाकानी 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सरकारी खड़ंजा पर दबंगों द्वारा निकाला जा रहा है गंदा पानी नाली निर्माण के लिए शासन प्रशासन कर रहा आनाकानी 

 

सिद्धौर,बाराबंकी।

  1. रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार

 

जनपद के ब्लॉक सिद्धौर के ग्राम भिटौरा में रास्ते पर नाली का निर्माण ना होने के कारण जल निकासी अवरुद्ध है इससे गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है जिससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आवागमन के लिए लोगों को उसी गंदे नाली के पानी में से होकर ही गुजरना पड़ता है पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रमण बीमारियों का भय सता रहा है इससे लोगों में काफी रोष गहराता जा रहा है आपको बताते चलें कि पूरा मामला सिद्धौर ब्लाक अंतर्गत ग्राम भिटौरा लखन राजकुमार के घर से पक्की नाली का कार्य दक्षिण दिशा में तालाब की तरफ कराया जा रहा था जिसे खंड विकास अधिकारी ,जेई, ग्राम पंचायत अधिकारी, इंजीनियर, एवं पुलिस प्रशासन द्वारा नाली निर्माण के लिए खुदाई कराई गई थी जिसे दूसरे दिन रात में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार व उनके अन्य साथियों द्वारा दबंगई दिखाते हुए नाली को फिर से बंद कर दिया गया वही जब पीड़ित कुलदीप वर्मा ने खंड विकास अधिकारी से इसकी शिकायत की तो खंड विकास अधिकारी जी भी प्रधान प्रतिनिधि के आगे नतमस्तक नजर आए और जब इसकी शिकायत पीड़िता द्वारा जैदपुर थाने में की गई तो एसआई साहब ने अपना पर्ला झाड़ते हुए कहा कि मैं तुम्हारी एफ आई आर नहीं लिख सकता अगर खंड विकास अधिकारी कहेंगे तभी हम कुछ कर सकते हैं जब खंड विकास अधिकारी से एफ आई आर दर्ज कराने को कहा गया तो खंड विकास अधिकारी जी ने कहा हम तुम्हारे लिए लाठी लड़ने नहीं जाएंगे जाओ खुद ही कुछ करो पीड़ित ने सारे हथकंडे अपना लिए पर दबंग प्रधान पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ना ही ना नाली का निर्माण हो सका जो कि तो रास्ते पर गंदा नाली का पानी बह रहा है।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

एक बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर चर्चा का विषय बनी डॉ० अनुपमा

एक बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर चर्चा का विषय बनी डॉ० अनुपमा बाराबंकी। किसी …

Leave a Reply