Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पीस कमेटी बैठक महज हुआ खानापूर्ति।

बैठक में नही बुलाये गए क्षेत्र के कई पत्रकार, धर्मगुरू, समाजसेवी व अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारी।

बहराईच- सीमावर्ती रुपईडीहा थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव व होली त्यौहार को लेकर रविवार को की गई पीस कमेटी की बैठक महज एक खानापूर्ति कर सिमट कर रह गया। सूचना के अभाव में अधिकतर कुर्सियां बैठक में खाली पड़ी रही।कारण संबंधित सूचना का प्रेषण क्षेत्र में नही हो सका।लिहाजा कई जगहों पर पूर्व में चले आ रहे त्यौहार संबंधी विवाद की स्थिति स्पष्ट नही हो सका। थाना क्षेत्र के चारो हलकों के जनप्रतिनिधियों ,पत्रकारों, ग्रामपंचायत प्रधान व समाज से सरोकार रखने वाले लोगो को इस बैठक की सूचना नही दी गई।बाबागंज, जमोग चरदा,सहित चारो हल्का के कई ग्राम पंचायत के प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, तथा विभिन्न समुदाय धर्मगुरूओं व अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों को बैठक की सूचना तक नही दी गयी। जमोग क्षेत्र के पत्रकार बी.बी. वर्मा , बाबागंज क्षेत्र के पत्रकार आर.के. शर्मा ,आर.ऐन शर्मा, ए.के. पाठक सहित मीडिया से जुड़े हुए सभी पत्रकारों व जिला अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों को भनक तक नही लगने दी गई। जिससे क्षेत्र से संबंधित कई सम्भ्रांत लोग अपने विचारों का आदान प्रदान करने से वंचित रह गए।नवागंतुक कोतवाल के सूचना वाहक कर्मियों ने गुमराह किया या उन्हें बुलाया जाना उचित नही समझा गया। नजदीक के कुछ लोगो को बुलाकर बैठक की इतिश्री कर ली। पत्रकार संघ के सदस्यों ने जनपद के मुखिया को सूचना देकर मांग की है। कि महत्वपूर्ण बैठकों में अनिवार्य रूप से क्षेत्र के सभी मीडिया कर्मियों को बुलवाने हेतु निर्देशित किया जाये।

About CMD NEWS

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply