आज दिनांक 1-3-2021को गोंडा विकास भवन में पी आर डी के जवानों का ताता लगा रहा पी आर डी के जवान सुबह से ही पहुचने लगे और अपने बारी का इंतजार करते दिखे वही डी ओ प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि आज ऐसे जवान को बुलाया गया है जिनका मूल प्रमाण पत्र कारण बस खो गया है या जल गया है उन्ही लोगों को बुलाया गया है लगभग 180 लोगों को बुलाया गया है क्योकि शासन की मंशा है कि सभी पी आर डी के जवान अनलाइन रहे l इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, डी ओ प्रदीप त्रिपाठी,बी ओ बलवीर सिंह,सुमित तिवारी आदि तमाम पी आर डी के जवान मौजूद रहे ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका
नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …