– आज दिनांक 25.02.2021 को थाना परसपुर के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने गार्द की सलामी लेकर नवनिर्मित महिला हेल्पडेस्क का उदघाटन किया तथा थाना परिसर में वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात थाना कार्यालय, आरक्षी बैरक, भोजनालय मालखाना आदि का निरीक्षण किया तथा थाना परिसर के आवासीय भवनों, भोजनालय, शौचालय, कार्यालय आदि को स्वच्छ रखनें हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण में विवेचनाओं का निस्तारण, अभिलेखों के रख-रखाव, मालखाना, लावारिस तथा मुकदमाती मालों के निस्तारण, वांछित अभियुक्तो, इनामिया, जिला बदर, एनबीडब्ल्यू के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। थाने पर उपस्थित उपनिरीक्षकों व आरक्षियों से शास्त्रों को खोलने जोड़ने व शास्त्रो के बारे में जानकारी ली तथा शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। शस्त्रों को कम समय में समय में खोलने-जोड़ने व शस्त्रों के बारे में सटीक जानकारी देने पर मु0आ0 विपिन कुमार पाण्डेय को पुलिस अधीक्षक ने नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। तत्पश्चात थाने के समस्त ग्राम प्रहरियों के साथ संवाद स्थापित कर उनके कर्तब्यों व दायित्वों के बारे में उनसे पूछा तथा उन्हे शाॅल देकर सम्मानित किया। साथ ही यह भी बताया कि सभी ग्राम प्रहरी अपने-अपने बीट आरक्षी, हल्का दरोगा व थाना प्रभारी के मोबाइल नम्बर की जानकारी अवश्य रखे। आने वाले त्यौहारों, चुनाव आदि को प्रभावित करने वाली छोटी-से छोटी जानकारी यदि होती है तो उसे तत्काल सम्बन्धित दरोगा व थानाध्यक्ष को बताये जिससे समय रहते उस पर कार्यवाही की जा सके। समय रहते सटीक जानकारी देने वाले ग्राम प्रहरी को पुरस्कृत किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक परसपुर को निर्देशित किया कि प्रत्येक रविवार को योगाभ्यास, श्रमदान व शस्त्रों की साफ सफाई के साथ-साथ समस्त कर्मचारियों को शस्त्रो का प्रशिक्षण भी दिया जाए एवं प्रत्येक शुक्रवार को रोस्टर वाइज उप निरीक्षको व आरक्षियों को पुलिस लाइन परेड के लिए भेजा जाए।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा