भ्रष्टाचारियों के खिलाफ डीएम मार्कंडेय शाही का चाबुक चलना जारी है। डीएम श्री शाही ने प्राइमरी स्कूल में ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत कराए गए कार्यों में बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी करने, एमडी एम में गड़बड़ी करने तथा विभिन्न संसाधनों एवं सामग्रियों में हेराफेरी करने के आरोपी प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित कर विभागीय कारवाई सहित अन्य कार्यवाहियां करने के आदेश दिए हैं। मामला विकासखंड छपिया के प्राथमिक विद्यालय चटकनवां का है जहां पर प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत निर्मित कराए गए चाइल्ड फ्रेंडली शौचालय व एनआरसी कक्षों का घटिया क्वालिटी का निर्माण, एमडीएम योजना में कन्वर्जन कॉस्ट एवं कंपोजिट ग्रांट की धनराशि का दुरुपयोग किए जाने, विद्यालय की विभिन्न व्यवस्थाओं में कुप्रबंधन तथा विद्यालय में उपलब्ध कराए गए विभिन्न संसाधनों एवं सामग्रियों में हेराफेरी किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई। डीएम ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम मनकापुर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई, जिसमे शिकायत सही पाई गई। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर डीएम मार्कंडेय शाही ने प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर विभागीय कार्यवाही संस्थित करने, धनराशि की वसूली कराए जाने, आपराधिक न्यासभंग का मुकदमा दर्ज कराने तथा प्रधानाध्यापक के अन्य कार्यों का मूल्यांकन कर उसकी पृथक से वसूली कराकर आगामी 5 मार्च तक की गई कार्यवाही से अवगत कराने के आदेश एसडीएम व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये है ।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा