निंदूरा, बाराबंकी।
21/02/2021
लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के द्वारा विकास खण्ड निन्दूरा के अंतर्गत ग्राम पिपरसंड चलायी जा रही मुहिम बच्चों की पाठशाला पर आज
थिएटर एवं फिल्म निर्देशक सुरजीत कुमार, राइटर प्रदीप प्रेमी,सहायक निर्देशक अरविंद यादव, कलाकार गौरव कोहली, और ग्राम प्रधान
उबेद अहमद और गांव के सभी लोगो की उपस्थिति में बच्चों को रबर,पेंसिल,कटर और कॉपी का वितरण किया गया ।अतिथि के रूप में पधारे राइटर प्रदीप प्रेमी, और थिएटर एवं फिल्म निर्देशक सुरजीत
का बच्चों ने जोरदार तालियों से स्वागत एवं अभिनंदन किया।
राइटर प्रदीप प्रेमी और थिएटर एवं फिल्म निर्देशक सुरजीत ने
लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम पांडे और राष्ट्रीय महामंत्री विशाल गुप्ता को इतना अच्छा काम करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।और कहा कि लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट की ओर से बच्चों को फ्री में पढ़ाने का काम किया जा रहा है।
और जो बच्चे पढ़ने और लिखने में सबसे तेज थे उनको अलग से स्पेशल गिफ्ट दिया गया। बच्चों को पाठशाला में पढ़ाने का कार्य कर रहे
टीचर अजय कुमार, सीमा देवी, रोहित कुमार ,मोहित कुमार सभी को सम्मानित किया गया । उन्हीने कहा कि आज इन बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है भविष्य में आने वाले समय में जो बच्चा पढ़ लिखकर नौकरी करेगा या इंजीनियर बनेगा अपने माता और पिता का नाम
रोशन करेगा और गांव का और लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट का और लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के जितने भी पदाधिकारी हैं सभी का नाम रोशन होगा।आने वाले समय में लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ ड्रेस वितरित करेंगे
और फिल्म निर्देशक सुरजीत कुमार ने कहा कि जो बच्चा सबसे पढ़ने में तेज होगा बोलने में तेज होगा उसको फिल्म में बच्चों की सीन ली जाएगी उन बच्चों को हम फिल्म में काम देंगे।
और राइटर प्रदीप प्रेमी ने कहा कि शिक्षा सबसे अच्छा दान शिक्षा का दान होता है। लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम पाण्डेय और महामंत्री विशाल गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया । इस अवसर पर गांव के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।