गिलौला श्रावस्ती
21/2/202
बलाक रिपोर्टर हरीश चन्द्र की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत बरावा हरगुन में बनाया गया पचायत भवन जो सही से निमाण कार्य नहीं किया गया है जो कि अब ओ बहुत ही खराब हालत में है जिसका नहीं तो पलासतर हुआ है ना तो सही ढंग से कार्य किया गया है लेकिन सरकार जो पचायत भवन के पैसा भेजती है फिर भी सही ढंग से कार्य नहीं करते जो की विभाग के लोग बने हैं अनजान लेकिन ऐसा ही होगा पचायत भवन का जो निमाण कार्य कराया जाता सही ढंग ना होने के कारण पूरी तरह से जर्जर हो चुका है इसका जुमेदार कौन जो की शासन प्रसाशन नहीं अपना ध्यान दें रहा है जो गाँव के कुछ लोग अपना घर समझ कर उसमें अपना कार्य कर रहे हैं जैसे कि अपना पशु पालन बाधना टाराली टारेकटर् खडा कर और आदि कार्य करते हैं जिस वजह से अधिकारी भी अपना ध्यान नही दे रहे हैं जो कि ग्राम प्रधान की भी लापरवाही भी सामने नजर आ रही है अगर जो ग्रामीण ग्राम प्रधान से शिकायत करते हैं तो प्रधान कहता है की जब पैसा ही नहीं आया तो हम किया करे जिस वजह से आधा अधूरा काम पचायत भवन का पडा़ हुआ है लेकिन कोई देखने वाला नहीं है जिस वजह से अब होता जा रहा है जर्जर अधिकारी भी है बे खबर जिसकी कोई जानकारी ना हो किसी विभाग को पचायत भवन अधिकारियों के लिए बनाया जाता है जबकि जो की ग्राम प्रधान भी अपना नजर नहीं लगाता है की पचायत भवन का निर्माण कार्य अधूरा है ग्राम प्रधान की लापरवाही से जर्जर पडा़ है पचायत भवन