Breaking News
Home / Uncategorized / आयुक्त व डी एम ने राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का किया समापन-
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

आयुक्त व डी एम ने राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का किया समापन-

आज दिनांक 20-2-2021को
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह टाउन हाल गांधी पार्क गोंडा में सम्पन्न हुआ जिसमंे मुख्य अतिथि आयुक्त देवीपाटन मण्डल एसवीएस रंगाराव व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही व पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय रहे। अतिथियों द्वारा परिवहन विभाग के तत्वाधान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दीप प्रज्ज्वलित कर समापन समारोह का शुभारम्भ करने के बाद आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा माह के विभिन्न क्रार्यक्रमो व आयोजनों की सफलता पर बधाई दी और उन्होनंे जिलाधिकारी के रूप जनपद देवरिया व गाजियाबाद के अनुभवों को साझा करते हुये कहा कि सड़क दुर्घटनाओ में दूसरे की गलती का शिकार निर्दोष परिवार बनता है और इस घटना का पूरा प्रभाव उसके परिवार पर पड़ता है तथा बिना किसी गलती के पूरा परिवार आजीवन उसका दंश झेलता है। उन्होनें कहा कि प्रत्येक दशा में ट्रैफिक नियमों का पालन होना चाहिए। सुरक्षित यातायात के लिए सड़क की स्थिति, सिग्नल व्यवस्था तथा वाहन चलाने वाले की स्थिति तीनांे महत्वपूर्ण है। उन्होेंने सड़क सुरक्षा समिति की बैठकें, मण्डल में नियमित कराये जाने पर बल देते हुए कहा कि ब्लैक स्पाट चिन्हित कर साइन बोर्ड, साइनेज तथा जेब्रा क्रासिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित किये जायें। ओवरलोड वाहनों का चालान किया जाय तथा जिन वाहनांे की अवधि समाप्त हो गयी है, उन्हें नियमानुसार कन्डम व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी जाए। उन्होनें ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति सतत् प्रयास करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि बच्चों को भी इसकी जानकारी दी जाये ताकि इसके लिए वे भविष्य में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहंन कर सकें। उन्होने आधिकारियों से भी अपील की ।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply