आज दिनांक 20.02.2021 को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने अपर पुलिस अधीक्षक व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व उनके पेशी में नियुक्त कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्किलवार थानों पर लंबित मुकदमों के सम्बंध में समीक्षा करते हुए मुकदमों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अनावश्यक रूप से लंबित विवेचनाओं का अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात निर्देशित किया कि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों की नियमित निगरानी कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए, पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था प्रभावी बनाये रखने हेतु थाना स्तर पर लंबित सभी प्रकार के जमीनी विवादो व अन्य गंभीर मामलों की ग्राम वार सूची बनाकर प्राथमिकता के आधार पर उनको निस्तारित कराया जाए। शस्त्र धारकों के शस्त्रों का सत्यापन, गैंगस्टर के विरुद्ध कार्यवाही व प्रत्येक गांव में चुनाव में शांति भंग करने वाले व्यक्तियों की सूची बनाकर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शिवराज, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रधान लिपिक, स्टेनो पु0अ0 व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा