जमुनहा श्रावस्ती
19/2/2021
जिला श्रावस्ती ब्यूरो चीफ मनोज कुमार
ग्राम पंचायत ददौरा में बना पंचायत भवन अब हो चुका है पूरी तरह से जर्जर आधिकारी भी नहीं ध्यान नही दे रहे हैं जबकि अब ददौरा में दो पचायत भवन है दोनों पचायत भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है लेकिन कोई आधिकारी नहीं दे रहा है अपना ध्यान दोनों पचायत भवन अब होते जा रहे हैं कबाड़ खाना पचायत भवन आधिकारी के लिए होता है वही पचायत भवन अब बेकार हो चुका हूँ जबकि बहुत सालों से अब तक ताला तक भी नहीं खुला है पचायत भवन के आस पास सिर्फ गदगी है और पचायत भवन में ग्रामीण अपना कार्य करते और वही जानवर बाधना और घर का समान रखना करते हैं और अब पूरी तरह से जर्जर हो रहा है पचायत भवन का फर्स तो पूरी तरह से टूट गया है और सालों से ताला तक भी नहीं खुला है और ना ही कभी पचायत भवन की मरम्मत हुई है इस वजह से अब पचायत भवन कबाड़ खाना लग रहा है पचायत भवन आधिकारी के बैठने के लिए होता है और आधिकारी है नहीं अपना ध्यान दें रहे हैं जबकि ददौरा गाँव में दो पचायत भवन बनाया गया था लेकिन अब दोनों होते जा रहे हैं जर्जर हो रहा है और अब पचायत भवन आधिकारी के लिए होता है पचायत भवन का निर्माण 1992 किया गया था तब से आज तक कोई मरम्मत नहीं की गई है इस वजह से गदगी आने लगी है और उसके आस पास के लोग भी परेशान है जो की पचायत भवन बीच गाँव में बना है दूसरा गाँव के बाहर बना है तालाब के किनारे लेकिन अब तक दोनों पचायत भवन का कोई मरम्मत नहीं की गई है आवारा पशु की वजह से गदगी आने लगी है जानवरों की वजह से ही टूट रहा है दरवाजा फर्स खिड़की और जो उसमें टूटता है गाँव वाले उठा ले जाते हैं जो दरवाजा टूटा वो वही से गायब हो जाता है