रामसनेही घाट, बाराबंकी।
18/02/2021
जनपद अंतर्गत मिस गोरखपुर & सिंगर पीहू श्रीवास्तव अल्पायु से ही संगीत की दुनिया मे निरन्तर कड़ी मेहनत करती आ रही है।गोरखपुर की उभरती गायिका पीहू श्रीवास्तव एक हिन्दी गाने की रिकॉर्डिंग त्रिदेव स्टूडियो भिटरिया रामसनेहीघाट में सम्पन्न हुई।त्रिदेव स्टूडियो भिटरिया के निर्देशक अमित तिवारी त्रिदेव ने मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर,सिंगर पीहू श्रीवास्तव व कुंवर अमित सिंह का त्रिदेव स्टूडियो भिटरिया में भव्य स्वागत किया।पीहू श्रीवास्तव मिस गोरखपुर & सिंगर का नए गानों की रिकॉर्डिंग त्रिदेव स्टूडियो बाराबंकी में सफल हुई बहुत ही जल्द आप सभी के बीच में आएगा,कुछ अलग करने की सिंगर पीहू श्रीवास्तव की कोशिश निरन्तर जारी है।
पीहू श्रीवास्तव लगातार संगीत जगत में अपना खास स्थान बनाए हुए है।सिंगर पीहू श्रीवास्तव ने बातचीत के दौरान बताया कि कड़ी मेहनत के बाद आज ये मुकाम हासिल किया है, सिंगर पीहू श्रीवास्तव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और स्वजनों कों देते हुए कहा कि गुरुजनों ने उसे संगीत की कला सिखाई साथ ही परिजनों ने आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया।निश्चित ही प्रदेश के लोगो के सहयोग और आशीर्वाद से अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करूंगी।