बहराइच 16 फरवरी – जिला रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में आज पौराणिक शिवालय बाग मंदिर परिसर नानपारा में बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर व नशा उन्मूलन चौपाल का आयोजन किया गया । इस अवसर पर रेड क्रॉस के नव मनोनीत चेयरमैन संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट (अध्यक्ष मालवीय मिशन बहराइच अवध) को मुख्य चिकित्साधिकारी , महन्त शिवालय बाग , मालवीय मिशन संरक्षक समाजसेवी डॉ कृष्णानन्द जी अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में लगभग 500 बच्चों महिलाओं व वृद्धों का शारीरिक परीक्षण , उपचार तथा दवाइयां उपलब्ध करवाई गई ।
तथा सामुहिक रूप से पौराणिक शिवालय बाग शिव मंदिर में सामुहिक प्रार्थना कर लोगों के जन कल्याण व नशा उन्मूलन अभियान कार्यक्रम के सफल होने की कामना की गई ।
आयोजित नशा उन्मूलन चौपाल को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने रेडक्रॉस सोसायटी के उपादेयता एवं प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए कहा कि , पीड़ित मानवता की सेवा के लिए ही रेड क्रॉस सोसायटी का गठन सदियों पहले हुआ था उन्होंने कहा कि , प्राकृतिक आपदा काल , महामारी एवं दुर्घटनाग्रस्त लोगों को तात्कालिक शारीरक उपचार कराया जाना रेडक्रॉस सोसायटी का महत्वपूर्ण उद्देश्य है ।
सीएमओ ने मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने के बारे में विस्तार से बताते हुए लोगों का आवाहन किया कि वे स्वच्छता वे साथ जीवन व्यतीत करें और मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकतम लाभ उठावें ।
रेडक्रॉस सोसायटी के नव मनोनीत चेयरमैन संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने क्षेत्र में नशा प्रचलन पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए जनजागरण अभियान चलाए जाने की बात कही , चेयरमैन ने बताया कि , सोसायटी के माध्यम से दूर दराज के इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं तथा नशा निवारण हेतु बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की बात तय किया ।
संस्था के अवैतनिक सचिव डॉ अजीत चंद्रा ने रेडक्रॉस सोसायटी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए नशा मुक्त समाज बनाने का आवाहन किया ।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए के०वी०के नानपारा प्रभारी वैज्ञानिक डॉ विनायक साही ने क्षेत्र में लाभकारी कृषि उत्पादन पर चर्चा करते हुए लोगों से वैज्ञानिक ढंग से कृषि करने की बात कही ।
आयोजित कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पंकज जायसवाल , डिप्टी सीएमओ डॉ आर०एम वर्मा , आदि ने भी संबोधित करते हुए रेडक्रॉस की महत्ता पर प्रकाश डाला और जन सामान्य से कोविड बचाव के तरीके अपनाकर स्वस्थ परिवार व समाज बनाने की बात कही ।
कार्यक्रम का संचालन मालवीय मिशन महामंत्री आलोक शुक्ल एडवोकेट ने किया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ चंद्र भान , डॉ संजय सोलंकी , डॉ संतोष यादव , डॉ अर्चित श्रीवास्तव , डॉ ए गौतम व महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ मीनाक्षी के द्वारा लगभग 500 विभिन्न रोगों से ग्रसित बच्चों , महिला व पुरुषों का जांच व चिकित्सकीय परामर्श तथा निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी महेंद्र सिंह सेंगर , विवेक श्रीवास्तव ,समाजसेवी राहुल पाण्डेय , लवकुश , दीपक श्रीवास्तव , महावीर प्रसाद , हनुमत पाठक , ब्रजेश व विकास श्रीवास्तव , समाजसेवी जयदीप जी एडवोकेट , समाजसेवी हनुमान प्रसाद जी , समाजसेवी बाबा हरदेव जी , आत्म प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी कृष्णानंद शुक्ल ने किया और पूर्ण नशा बंदी का आवाहन किया।
समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने रेडक्रॉस के तत्वावधान में नशा उन्मूलन अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया तथा जनजागरण अभियान चलाने की बात तय की ।
धन्यवाद ज्ञापन महन्त शिवालय बाग नानपारा वीरेंद्र गिरी जी महाराज द्वार दिया गया ।
आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा बहुओं को सम्मानित भी किया गया ।
रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव