Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / अशोक हॉस्पिटल एन्ड हेल्थकेयर सेंटर का हुआ उद्घघाटन,संचालक ने बेहतर सेवा देने का जताया भरोसा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अशोक हॉस्पिटल एन्ड हेल्थकेयर सेंटर का हुआ उद्घघाटन,संचालक ने बेहतर सेवा देने का जताया भरोसा

रामसनेही घाट, बाराबंकी।

16/02/2021

मंगलवार को अशोक हॉस्पिटल एन्ड हेल्थकेयर सेंटर किठैय्या इमिलिहा में उद्घघाटन हुआ।अशोक हॉस्पिटल एन्ड हेल्थकेयर सेंटर का उद्घघाटन दरियाबाद लोकप्रिय विधायक सतीश चंद्र शर्मा व एडवोकेट अशोक शुक्ला ने फीता काट कर किया।इस मौके पर अशोक हॉस्पिटल एन्ड हेल्थकेयर सेंटर के संचालक डॉ● अनिरुद्ध प्रताप शुक्ल उद्घघाटन सत्र के दौरान कहा कि मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान कर सके,यहीं हमारा प्रयास रहेगा।यह प्राइवेट हॉस्पिटल जरूर है,लेकिन इसे सेवा भाव में चलाया जाएगा।गरीबों को कम से कम खर्च में चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएंगे।अगर कोई गरीब परिवार इलाज में खर्च उठाने में असमर्थ होंगे,तो उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सेवा देने का भी प्रयास रहेगा।मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराकर बाहर जाने की झंझट से मुक्ति देने का प्रयास रहेगा।ताकि कम से कम गरीब परिवारों को बाहर इलाज कराने के लिए जाना नहीं पड़े।इससे उन्हें होने वाले अतिरिक्त खर्च बचेगा अशोक हॉस्पिटल एन्ड हेल्थकेयर सेंटर सेवा के माध्यम से हमारा प्रयास रहेगा कि मरीजों को बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े उचित इलाज हो।इस मौके पर सन्स्थान के प्रबंधक अशोक शुक्ल एडवोकेट,प्रधान टिकरा सोनू सिंह वीरेंद्र सिंह,प्रदीप द्विवेदी,शगुन यादव,लालता यादव,त्रिलोकी नाथ तिवारी,अंकित सिंह,पत्रकार अभिषेक सिंह शनि,सूरज सिंह,विजयशंकर मिश्र,रजी जैदी समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

About CMDNEWS

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply