Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / विश्व हिन्दू परिषद ने रिंकू शर्मा की मर्मम हत्या होने के संबंध में तहसील प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

विश्व हिन्दू परिषद ने रिंकू शर्मा की मर्मम हत्या होने के संबंध में तहसील प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार का सीयूजी नंबर रिसीव ना होने पर विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों में आक्रोश

इस घटना के पूर्व भी उप जिलाधिकारी का सीयूजी नंबर रिसीव न होने पर लोगों की आई है शिकायतें

राम सनेही घाट l

तहसील रामसनेही घाट मुख्यालय पर कोई भी सक्षम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद नहीं था ना ही उप जिलाधिकारी और तहसीलदार का सरकारी सी यू जी नम्बर रिसीव हुआ l यह आरोप विश्व हिन्दू परिषद राम सनेही घाट के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मुन्ना ने लगाते हुए बताया कि संगठन ने निर्णय लिया था कि दिल्ली में 10 फरवरी को मंगोलपूरी में राम मंदिर समर्पण निधि अभियान के तहत समर्पण कराने हेतु घर घर जा रहे राम भक्त बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की निर्ममता पूर्वक की गई हत्या के विरोध में पूरे देश में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन प्रशासन के माध्यम से सौंपा जायेगा l इसी क्रम में आज जब तहसील राम सनेही घाट के अधिकारियों को ज्ञापन देने के उद्देश्य से संपर्क करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो पाया l विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में तहसील परिसर में ज्ञापन चस्पा करने की बात की तो काफी देर बाद कानूनगो ने आकर ज्ञापन लिया l
ज्ञापन में पिछले कुछ समय में हिन्दूओं की लगातार हो रही हत्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मुस्लिम जेहादियों द्वारा हिन्दू युवाओं पर लगातार हो रहे हमले और हत्या हिन्दू समाज के प्रति चल रहे देश व्यापी षडयंत्र को दर्शाते हैं अंकित शर्मा, राहुल राजपूत, हरियाणा की निकिता तोमर, कास गंज उत्तर प्रदेश के चन्दन गुप्ता, कमलेश तिवारी, रचित जाट, ट्विंकल शर्मा, अरुण माहौर, महाराष्ट्र के पाल घर में दो साधुओं की पीट पीट कर निर्ममता पूर्वक की गई हत्या, तमिलनाडु के वी. राम लिंगम की हत्या, हैदराबाद की डॉक्टर प्रियंका रेड्डी, पंजाब के विधु जैन, कर्नाटक के प्रशांत तिवारी, पश्चिम बंगाल के बंटू गोपाल की सपरिवार हत्या इसके उदाहरण हैं l

ज्ञापन में रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी देने तथा उनके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने, दिल्ली में हो रहे हत्याओं के लिए दिल्ली पुलिस को जवाब देह बनाया जाय, देश भर में मुस्लिमों द्वारा जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोका जाय, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में हिन्दू युवाओं को सुरक्षा की दृष्टि से शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की गई है l ज्ञापन देने वालों में विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मुन्ना के अतिरिक्त दीपक वर्मा, विष्णु देव, बलराम शुक्ला, नीरज सिंह, विनीत श्रीवास्तव, संजय पाल, राजेन्द्र जी, अनुराग गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल थे l

About CMDNEWS

Check Also

मवई अयोध्या – आल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम की ओर से कम्बल वितरण का हुआ आयोजन

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS मवई अयोध्या – गरीबों व बेसहारा लोगों की मदद करने से …

Leave a Reply