जिला संवाददाता अनुज जयसवाल की रिपोर्ट
योगी सरकार के मन्सावों पर पानी फेर रहे स्वास्थ्य विभाग
बहराइच मिहींपुरवा विकास खण्ड के हरखापुर में बना उप स्वास्थ्य केन्द्र तकरीबन 10 सालों से बन्द पड़ा है जिसमे सरकार का काफी धन खर्च हुआ था लेकिन उस पर कोई ध्यान नही दे रहा है यहाँ पर अब तक कोई न तो डॉक्टर और न ही कोई फार्मासिस्ट बैठता है हमेशा अस्पताल का ताला बंद रहता है चालू होने से पहले अस्पताल कबाड़ खाने में तब्दील हो गयी है बॉउंड्री भी गिर गयी है अंदर का नजारा देखें तो घास फूस जमे हुए हैं
आपको बता दे कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र को बनवाने में सरकार का कुल लाखों रुपये खर्च हुए थे लेकिन फिर भी सरकार का ध्यान इस अस्पताल पर नही है जब ये अस्पताल बना था तब छेत्र के लोगों में खुशी थी कि कम से कम अब इलाज कराने में अपने पंचायत से दूर घने जंगल होते हुए 40 किलोमीटर जाना तो नही पड़ेगा लेकिन लोगों की जो खुशी थी वो सिर्फ पल भर की थी खुशी अस्पताल के बनने के बाद अब जब 10 साल बीत गए है और कोई भी अधिकारी द्वारा एक्शन नही लिया जा रहा है तो ऐसे में हमारे संवाददाता अनुज जायसवाल ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए और सुनते हुए इस दस साल पहले बने इस उप स्वास्थ्य केंद्र की खबर उजागर की है जिस पर अभी तक किसी की नजर नही पड़ी थी उत्तरप्रदेश सरकार को चाहिए कि एक नजर बहराइच जनपद विकास खण्ड मिहींपुरवा के हरखापुर बने उप स्वास्थ्य केंद्र तरफ भी ध्यान दे और 10 साल से आस लगाए जनता की समस्या को दूर करें