Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / शिक्षक संकुल मासिक मीटिंग एवं शैक्षिक भ्रमण उच्च प्राथमिक विद्यालय गांव खैराकलां(कक्षा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

शिक्षक संकुल मासिक मीटिंग एवं शैक्षिक भ्रमण उच्च प्राथमिक विद्यालय गांव खैराकलां(कक्षा

रिपोर्टर मोहम्मद इरशाद
शिक्षक संकुल मासिक मीटिंग एवं शैक्षिक भ्रमण

उच्च प्राथमिक विद्यालय गांव खैराकलां(कक्षा 1–8कम्पोजिट)के प्रांगण में न्यायपंचायत स्तरीय मासिक बैठक एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विकास खंड अधिकारी श्री वीरेंद्र यादव महोदय शिवपुर, शिक्षा खंड अधिकारी बलदेव प्रसाद यादव महोदय शिवपुर ,अकादमिक रिसोर्स पर्सन श्री बृजेश श्रीवास्तव,श्री अमित पाठक,श्री अश्वनी कूमार शुक्ल,श्री कृष्ण कुमार मिश्र,शिक्षक संकुल श्री रईस अहमद,श्री अंकित पाण्डेय,श्री मो.वसीम,श्री इतवारी लाल ,श्री अजय मिश्र ने अपने विचार रखे!खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय के प्रेरणा लक्ष्य , लर्निंग माड्यूल्स से संबंधित प्रश्नों का शिक्षकों द्वारा सहज ढंग से उत्तर दिया गया…इसके अतिरिक्त नवनियुक्त शिक्षकों द्वारा स्वयं का परिचय दिया गया। कार्यक्रम की मेजबानी *(इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्री गुलाम जिलानी)*,रईस अहमद (शिक्षक संकुल) द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन श्री अंकित पाण्डेय द्वारा किया गया!बैठक/कार्यक्रम में न्यायपंचायत में अवस्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र उपस्थित रहे।इस अवसर पर मेजबान विद्यालय स्टाफ द्वारा की गई साज-सज्जा अनुकरणीय थी!

 

About CMDNEWS

Check Also

बहराइच – बलहा का ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में, महीनो से लटकता ताला

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बलहा, बहराइच – ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई जिला बहराइच के …

Leave a Reply