Breaking News
Home / अयोध्या / विजेता टीम को आशिफ खान ने 21 सौ रु व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

विजेता टीम को आशिफ खान ने 21 सौ रु व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया

रुदौली ब्लॉक रिपोर्टर जगन्नाथ की रिपोर्ट

  1. दिनांक 09/02/2021
    अयोध्या रूदौली क्षेत्र के सैमसी ग्रामसभा ग्राम सभा मे आयोजित व टूर्नामेंट के समापन में मुख्य अतिथि आशिफ खान ने कार्यक्रम में पहुचकर टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।फाइनल मैच का आगाज गनेशपुर टीम के कप्तान हर्षित पांडेय ने आतिशबाजी के बेहतरीन प्रदर्शन किया।फाइनल मैच धर्मगंज और मानपुर के बीच 10 ओवर का खेल गया।मैच में गनेशपुर टीम के कप्तान हर्षित पांडेय ने धर्मगंज टीम को पराजित कर कप पर कब्जा जमाया क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि आशिफ खान ने विजेता टीम को 21सौ रुपये व ट्रॉफी और रनर टीम को 11सौरु व ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल जगत में भी हमारे प्रदेश व देश के यूवाओ ने देश का नाम सुनहरे अक्षरो में लिखवाने का कार्य किया हैऔर हम सभी का दायित्व बनता है कि खिलाड़ियों के लिय समय निकाल जरूर पहुचकर उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए जिससे कि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ सके और हमेशा देश का नाम रोशन इस मौके पर प्रवेश पांडेय सफीक उर्फ कुमले मनीष यादव श्यामू तबरेज खान रवि यादव मोनू यादव व दर्शक मौजूद रहे

About CMDNEWS

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply