– आज दिनांक 09.02.2021 को थाना इटियाथोक के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने सबसे पहले गार्द की सलामी ली तत्पश्चात थाना परिसर के आरक्षी बैरक, भोजनालय, कार्यालय, निर्माणाधीन बैरक एवं भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर के आवासीय भवनों, भोजनालय, शौचालय, कार्यालय आदि स्थानों को स्वच्छ रखनें, विवेचना निस्तारण, अभिलेखों के रखरखाव, मालखाना, लावारिस तथा मुकदमाती मालों के निस्तारण हेतु निर्देश दिए। साथ ही भोजनालय में खाने का मेनू न बनाने व शिकायत पुस्तिका न रखने पर मेस मैंनेजर व थाना प्रभारी को फटकार भी लगाई। थाने पर उपस्थित उपनिरीक्षक एवं आरक्षीगणों से शास्त्रों के रख-रखाव, उनके इस्तेमाल तथा खोलने व जोड़ने की जानकारी ली तथा शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई के निर्देश भी दिए। थानास्टाफ का नियमित सम्मेलन करने व उनकी समस्याओं को सुनकर उनका सक्षम स्तर से निस्तारण कराये जानें के भी निर्देश दिये ।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय कुमार की रिपोर्टगोंडा