जिला ब्यूरो चीफ सुधीर बंसल के साथ रुदौली ब्लॉक रिपोर्टर जगन्नाथ की रिपोर्ट
दिनांक 09/02/2021
रात्रि दस बजे चौकी इंचार्ज शाहगंज उप निरीक्षक जय किशोर अवस्थी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे कि एक साइकिल खड़ी नजर आयी तो आस पास देखा गया तो एक लड़का पैरा भूसी में ड़रकर छुपा हुआ बैठा था सहमा हुआ मिला उसको अपने पास बुला कर गाड़ी में लेकर चौकी शाहगंज ले जाया गया जंहा उस किशोर को खाना खिलाने के बाद उसके घर का मोबाईल नम्बर पूछा गया लेकिन बता नहीं पाया बताया कि साइकिल का पैडल टूट गया है रास्ता भटक गया था सिर्फ गाँव का नाम बताया जिसके आधार पर पीआरवी रौनाही से सम्पर्क कर बताये गये गाँव में पता कराया गया काफी खोजबीन के बाद पीआरवी द्वारा किशोर मोहित पुत्र सुखलाल उम्र 15 वर्ष निवासी पिलखावा थाना रोनाही अयोध्या की माँ से चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक जय किशोर अवस्थी की बात कराई गई लगभग रात बारह बजे बच्चे की माँ भाई और परिवार के लोगो को किशोर को सुपुर्द किया गया परिवार वालो ने बताया कि थोड़ा कम बुद्धि का है बहन के यहां जाने को बता कर घर से निकला था रास्ता भूल गया घर परिवार वाले अपने लड़के को पाकर बहुत ही खुश हुए और पुलिस की सहृदय धन्यवाद दिया
1.उप निरीक्षक जय किशोर अवस्थी
2.उमेश सिंह
3.पवन त्रिपाठी
4.शैलेन्द्र कुमार