Breaking News
Home / Uncategorized / नकली नोटो का कारोबार करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नकली नोटो का कारोबार करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त- 01. मो0 शादाब खान पुत्र अब्दुल रशीद खान नि0 मुगलजोत खोडहंसा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा। पंजीकृत अभियोग- 01. मु0अ0सं0- 3/18, धारा 489बी0, 489सी0, 120बी0 भादवि, एन0आई0ए0 (मुम्बई) दिनांक 04.12.2018 को राष्ट्रीय जाॅच एजेंसी(एन0आई0ए0) मुम्बई द्वारा नकली नोटो का कारोबार करने वाले एक गिरोह के 08 सदस्यो को भिवंडी मुम्बई से पकड़ा गया था। उक्त गिरोह के सदस्य बांग्लादेश से नकली नोट लाकर भारत में व्यापार करते थे। उक्त अभियुक्त उपरोक्त गिरोह का मुख्य सदस्य था जो गिरफ्तारी के दौरान मौका पाकर फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु एन0आईए0 लगातार तलाश कर रही थी तथा एन0आई0ए0 कोर्ट द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध गैर जमानतीय वांरट भी जारी किया था। एन0आई0ए0 द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए थाना वजीरगंज क्षेत्र पहुॅचकर थाना वजीरगंज के सहयोग से मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 31.01.2021 की रात्रि को नगवा फैजाबाद रोड गोण्डा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार कर्ता टीम- 01. प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज संतोष तिवारी। 02. निरीक्षक अमूल कडू एन0आई0ए0 03. उ0नि0 विष्णु शिंदे एन0आई0ए0। 04. स0उ0नि0 मनोज सिंह एन0आई0ए0। 05. पी0सी0 अरूण मोरे एन0आई0ए0। 06. उ0नि0 जितेन्द्र वर्मा। 07. का0 चन्दन मिश्रा।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा

 

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली

बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …

Leave a Reply